Tuesday, October 8, 2013

Dussehra Festival - 2013

dussehra2 Ashwin Shukla Paksha brings the auspicious Navratri with it. On Dashmi, Dussehra festival is celebrated with full joy and enthusiasm in the whole country. In the year 2013, Dussehra will be celebrated on 13/14 October. Everyone waits eagerly for this day.

Dussehra is also known as Vijaya Dashmi. Children get their favourite toys from the fair of Dussehra. Whereas, it holds a religious importance of the elders. It is the day of victory of justice over injustice.

Dussehra is a festival of seasonal change. It is the indicator of arrival of winters and departure of rainy season. This day is considered auspicious for the starting of journeys or business. Dussehra holds a dual importance. Killing of Ravana and Durga Puja, both are celebrated together on this day.

Dussehra: An Auspicious Muhurta for all Kinds of Activities

Dussehra is included among the three very auspicious dates. Apart from Dussehra, the other two dates are Pratipada of Chaitra Shukla and Kartik Shukla. This day is considered auspicious for all kinds of works. no other rules of Muhurat are required to be followed on this day. Hence, this day is used for beginning of any new work. Moreover, buying of new item is considered auspicious on this day.

Purchasing of gold, silver and vehicle is considered auspicious on this day. On the day Dussehra, Muhurat time is for the full day. So, all big works can be done easily on this day. Briefly saying, it is a day on which any new work can be done without seeing the Muhurat time.

Last day of Ramlila

From Pratipada of Ashwin shukla Paksha, Ramlila is organised in every corner of nation. In this, life of lord Ram is displayed in form of a drama. These Ramlila are ended on the day of Dussehra by killing Ravan.

On the day of Dussehra, effigies of Ravan, Kumbhkaran and Meghnath are put which are burnt in the evening. all age group people gather to see this event. The victory of Ram over Ravan teach us that we should always stand against injustice.

Auspicious day for Worshipping the Weapons and Vehicles

This day, a person worship the arms being used from the time of his ancestor. It is a favorable day for attainment of motive and meditation. Dussehra is an auspicious day for worshipping of vehicles. New clothes and ornaments are worn on this day. Preparation for competitive exam is favorable for children and youths, on this day.

Worship of Tree on Dussehra

Worshipping the Shami tree on the day of Dussehra is considered auspicious. Hence, it is also called as the day of worshipping trees. There is a mythological reason behind this. It is believed, sons of Pandu had hidden there weapons in the Shami tree on this day, during there unknown habitat. After which they were hiding in a city for a whole year and then they achieved their motive.

Precautions for Dusshera mela

Everyone has great enthusiasm during Dussehra. Before leaving out of with family and tasting the delicious food, one should think about his health. Pay attention that whatever is eaten should be clean and hygienic. Maintaining precaution while eating will be beneficial.

The dust and smoke spread during the burning of statues can cause problems related to blood pressure. Also, it can cause problems like allergy. Additional don’t leave the child’s hand. Being alert about child and purse while watching the Dussehra burnings more closely can reduce theft etc.

हिन्दी में पढे

dussehra_main2 

दशहरा पर्व- 2013
Dussehra Festival - 2013

dussehra2 आश्चिन मास का शुक्ल पक्ष अपने साथ शुभ नवरात्रे लेकर आता है. उपवास के समाप्त होते ही दशमी तिथि में दशहरा पूरे भारत वर्ष में बडी धूमधाम से मनाया जाता है. वर्ष 2013 में दशहरा पर्व 13/14 अक्तुबर के दिन मनाया जायेगा. दशहरे की प्रतिक्षा बच्चे, बूढे और बडे सभी बडी बेसब्री से कर रहे होते है.

दशहरे को विजय दशमी के नाम से भी जाना जाता है. दशहरे के पर्व पर बच्चों को दशहरे मेले से मनपसन्द खिलौने मिलते है. वहीं बडों के लिये यह धार्मिक महत्व रखता है. दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय का दिन है.

दशहरा पर्व मौसम में बदलाव का पर्व है. विजयादशमी का पर्व वर्षा ऋतु की समाप्ति ओर शरद के प्रारम्भ का सूचक है. यह दिन विजय यात्राओं व व्यापार का प्रारम्भ करने के लिये शुभ रहता है. दशहरा अपना दोहरा महत्व रखता है. इस दिन रावण वध और दुर्गा पूजन दोनों पर्व एक साथ मनाये जाते है.

दशहरा अबूझ मुहुर्त
Dussehra, an unknowable Muhurt

दशहरे के दिन को साल के तीन अत्यन्त शुभ तिथियों में शामिल किया जाता है. दशहरे के अलावा अन्य दो शुभ तिथियां चैत्र शुक्ल व कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा भी अन्य वर्ष की शुभ तिथियों में आती है. इस तिथि को सभी कार्यो के लिये शुभ माना जाता है. इस दिन में मुहूर्त के अन्य नियम नहीं लगाने पडते है. इसी लिये इस दिन को नया कार्य प्रारम्भ करने के लिये प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा इस दिन खरीदारी करना शुभ होता है.

खरीदारी में इस इन सोने, चांदी और वाहन की खरीदारी करना शुभ होता है. दशहरे के दिन पूरे दिन में भी मुहूर्त होते है. इसलिये इस दिन सभी बडे कार्य सरलता से किये जा सकते है. संक्षेप में कहें तो यह ऎसा मुहूर्त वाला दिन है. जिस दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी नये कार्य की शुरुआत की जा सकती है.

रामलीलाओं के समापन का दिन
Conclusion of Ramlila

आश्चिन मास, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही पूरे भारत के कोने कोने में रामलीलाओं का आयोजन किया जात है. इन लीलाओं में श्री राम की जीवन लीला नाट्य ढंग से दिखाई जाती है. इन रामलीलाओं का समापन दशहरे के दिन रावण के संहार के रुप में होता है.

दशहरे के दिन देश के अलग अलग जगहों पर रावण, कुम्भकरण तथा मेघनाथ के बडे बडे पुतले लगाये जाते है. सायंकाल में जिनका दहन किया जाता है. इस घटना को देखने के लिये हर आयु के व्यक्ति दशहरा दहन देखने जाते है. रावण पर राम की विजय हमें यह शिक्षा देती है कि, सदैव अन्याय के खिलाफ लडना चाहिए.

शस्त्रों की पूजा और वाहन पूजा का दिन
Auspicious day for Vehicles and Weapons

इस दिन व्यक्ति अपने पूर्वजों से चले आ रहे शस्त्रों की पूजा करता है. साधना और सिद्धियों के लिये भी इस दिन का प्रयोग क्या जाता है. वाहनों का पूजन करना भी शुभ होता है. नये वस्त्र आभूषण धारण किये जाते है. दशहरे के दिन युवाओं व बच्चों का प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करना शुभ रहता है.

दशहरे पर वृक्ष पूजन
Tree Worship on Dussehra

दशहरे के दिन शमी के पेड की पूजा करना विशेष रुप से शुभ रहता है. इसलिये इस दिन को पेडों के पूजन का दिन भी कहा जाता है. इस दिन पेडों का पूजन करने के पीछे एक पौराणिक कारण है. कहा जाता है कि महाभारत के अनुसार पांडु पुत्रों ने अज्ञात वास में छुपने से पहले इस दिन शमी के पेड में अपने अस्त्र शस्त्र छुपाये थे. इसके बाद ये एक पूरे वर्ष विराट देश में छुपकर रहे थे. इसके बाद उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति हुई.

दशहरे मेला सावधानियां
Precautions on Dussehra Celebation

दशहरे आते ही सभी के मन में उत्साह भाव देखने योग्य होता है. परिवार के साथ घर से बाहर निकलते समय और तरह-तरह से सजी हुई खाद्ध सामग्रियों को देख, मुंह में पानी लाने से पहले एक बार अपने स्वास्थ्य के बारे में सोच लेना चाहिए. खुशी के पर्व में कोई परेशानी खडी हो जायें, घर से बाहर जाकर जो कुछ भी खायें, वह साफ सुथरा हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें. खान - पान में सावधानी बरतना हितकारी रहेगा.

दशहरा दहन के वातावरण में धूल और धूआं ब्लडप्रशर संबन्धी परेशानियां दे सकता है. साथ ही यह एलर्जी की शिकायत भी पैदा करता है. इसके अतिरिक्त भीड में बच्चों का साथ न छोडे. दशहरा दहन को देखने के लिये करीब जाने से बचें, और अपने पर्स आदि का ध्यान रखना भी चोरी की घटनाओं में कमी करता है.

दशहरे की हार्दिक शुभकमनाएं
Wish You Happy Dusshra 2013

ANIL KUMAR SHUKLA,AURAIYA(U.P.)

08532886070


 

No comments:

Post a Comment